सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 जुलाई। भाजपा नेताओं द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्या. कोसीर पं.क्र. 1561, गाताडीह, व जशपुर में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज्ञापन देने के लिए सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिए।
जिसमें निम्न बिंदुओं के आधार पर दोषियों के विरूद्ध वसूली एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए पटेल धर्मशाला से रैली निकालकर ज्ञापन सौंपे। जिसका नेतृत्व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय गोपाल, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे, अरविंद खटकर, निखिल केसरवानी, सूरज गुप्ता के साथ सैकड़ों भाजपा नेता , पीडि़त किसानों की उपस्थित रही। जिसमें फर्जी रकबा पंजीयन कर धान बिक्री करने। किसानों के नाम पर धान बिक्री कर फर्जी बैंक खाता पर राशि आहरण करने। खाद, बीज, नगद राशि किसानों के नाम पर फर्जी ऋण चढ़ाने, सेवा सहकारी समिति मर्या. बीज कोसीर पं.क्र. 1561, गाताडीह, जशपुर में वर्तमान समय में किसानों को खाद, बीज, एवं नगद ऋण लेने में दर- दर भटकना पड़ रहा है, क्योंकि किसान ऋण लेने समिति में जा रहा है तो वहा उनके नाम पर कर्ज दिख रहा है। जिससे किसान योजना का लाभ लेने से वंचित हो जा रहे है।
दोषियों के प्रति अपराध पंजीबद्ध व वसूली की कार्रवाई 7 दिन के भीतर नहीं की जाती है, तो भाजपा किसानों के साथ भारत माता चौक सारंगढ़ में धरना प्रदर्शन, चक्का जाम करने के लिये बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


