सारंगढ़-बिलाईगढ़
विधायक पुरंदर मिश्रा के प्रति जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा सेवा काल के दौरान गंभीर बीमारी, 70 फीसदी से अधिक विकलांग चलने फिरने में असमर्थ शिक्षकों, कर्मचारियों को घर पहुंच बिना कार्य, वेतन दिलाने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया।
संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि 12 अप्रैल को संघ पदाधिकारियों ने मोहनलाल तांडेय महासमुंद ,उमेश साहू गरियाबंद ,रविकांत धरडे सारंगढ़ जिले के शिक्षकों के संबंध में जानकारी दी थी ,जिसमें उमेश साहू 82 फीसदी तथा रविकांत 78 फीसदी विकलाग होने तथा बिस्तर से उठ बैठ नहीं पाने की जानकारी दी थी। श्री मिश्रा ने सचिव स्कूल शिक्षा से इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया था।
सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा मोहन लाल तांडे के लिए आदेश जारी कर दिया गया है जबकि 82 फीसदी विकलांग हो चुके प्रधान पाठक उमेश साहू गरियाबंद, रविकांत धराड़े सारंगढ़ के संबंध में प्रक्रिया जल्दी पूरी कर आदेश जारी की जाएगी।
संघ के प्रतिनिधि मंडल में राजेश नायक ,के के चंद्राकर ,रमेश शर्मा जिलाध्यक्ष गणेश चंद्राकर ,मंगल मूर्ति सोनी आदि शामिल रहे।
विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि शेष दिव्यांग कर्मियों के वेतन निरंतरता के लिए उन्होंने सचिव से चर्चा की है। संघ पदाधिकारियों ने माला बुके देकर उनके प्रयासों के प्रति आभार जताया है।


