सारंगढ़-बिलाईगढ़

सब्जी के आड़ में गांजा तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
29-Jun-2024 2:06 PM
सब्जी के आड़ में गांजा तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 29 जून। सरिया पुलिस नियमित जांच के सिलसिले में थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी भटली चौक के पास गोभी सब्जी के आड़ में गांजा तस्करी कर रहे युवक को पकड़ा गया।

सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के दमोह जिले का रहने वाला हैं। ओडिशा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश जा रहा था। बताया जा रहा कि आरोपी ने बिलासपुर की गाड़ी को किराये पर लेकर सब्जी की आड़ में गांजा तस्कर कर रहा था। इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए टमाटर के कैरेट तथा बोरी में पत्ता गोभी भराकर सामानों के बीच गांजा छिपा कर ले जा रहा था। इसी बीच सरिया पुलिस ने मेटाडोर गाड़ी में सब्जी के आड़ में गांजा तस्करी करते समय आरोपी उदय नारायण कछवाहा को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर खाली कैरेट और पत्ता गोभी के बोरी के नीचे 7 बोरी में कुल 250 पैकेट प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलो कुल ढाई क्विंटल गांजा, गाड़ी और मोबाईल फोन जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए व गाड़ी की कीमत 5 लाख रुपये होगी। वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।--


अन्य पोस्ट