सारंगढ़-बिलाईगढ़
करो योग रहो निरोग-संपत
23-Jun-2024 2:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 जून। कृषि उपज मण्डी परिसर सारंगढ़ के परिसर में दसवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया।
मुख्य अतिथि संपत अग्रवाल, (विधायक बसना) कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस समारोह में शामिल हुए। स्कूल शिक्षा विभाग की व्यायाम शिक्षक ममता साहू ने योगाभ्यास कराया। किशोरी बालक बालिकाओं के दल ने मंच पर योग आसन सूर्य नमस्कार किया।
संपत अग्रवाल ने कहा कि मैं नियमित रूप से योग करता हूं और आज मेरे उम्र 64 वर्ष की है कभी बीमार होकर अस्पताल नही गया। यह स्वास्थ्य योग का देन है। करो योग रहो निरोग, स्वस्थ रहें मस्त रहें।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि योग जीवन का अंग है इसे सभी लोग अपनाए और अपने परिवार, दोस्त आदि को भी अपनाने के लिए प्रेरित करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


