सारंगढ़-बिलाईगढ़
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू
18-Jun-2024 3:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 18 जून। लोगों में दिन प्रति दिन धर्म के प्रति श्रद्धा उमड़ रही है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर भटगांव में स्व. परदेशी लाल देवांगन की स्मृति में देवांगन परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य कलश यात्रा निकली।
कलश यात्रा देवांगन परिवार के निज निवास से होते हुए बस स्टैंड, गायत्री मंदिर, साईं मंदिर नया हटरी में बड़े तालाब पहुंचकर कलश में जल भर कर कथा स्थल देवांगन धर्मशाला पहुंचे। यह कथा 16 जून से प्रारंभ होकर 23 जून तक चलेगी कथा व्यास पर बाल ब्रह्मचारी ज्योतिषा चार्य अमन दत्त महराज मूल पीठ श्रीधाम वृंदावन है। कथा समय दोपहर तीन बजे से हरी इच्छा तक आयोजित है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


