सारंगढ़-बिलाईगढ़

चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाश रहे 2 आरोपी गिरफ्तार
12-Jun-2024 4:01 PM
चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाश रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 जून।
पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने के ग्राहक तलाश रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। ठरकपुर के दो युवक दो बाइक गिरवी रखने एवं बेचने के फिराक में चौक के पास घूम रहे है कि सूचना पर भटगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की बात कबूली।

संदेही प्रतीक्षा कुमार लहरे साकिन जमगहन एवं रोमी जांगड़े साकिन भदरा थाना पामगढ़ का कथन लिया जो बताये कि 22 मई 24 को पामगढ़ अस्पताल के पास से सीडी डिलक्स सीजी 11 सी के 1222 को चोरी किये थे। इसमें नम्बर प्लेट क्रमांक सीजी 11 बी एच 7615 लगा दिये थे।  04 अप्रैल 24 को शिवरीनारायण लक्ष्मी वस्त्रालय के पीछे से एक सीडी डिलक्स मोटर साइकिल चोरी किये थे। जिसका नंबर प्लेट बदल दिये थे। दोनों गाड़ी को बेचने एवं गिरवी रखने के लिए ग्रापं  ठरकपुर थाना भटगांव क्षेत्र लाये थे। लोगों को शंका हुआ तो दोनों आरोपी खेत रास्ते से दोनों मोटर सायकल को छोड़ कर भाग रहे थे तब गांव वाले पकड़ लिये।

मौके पर संदेही प्रतीक्ष कुमार लहरे (28) भटगांव के कब्जे से मोटर सायकल सीडी डिलक्स हीरो होंडा पुरानी इस्तेमाल कीमत 25 हजार रूपये लगभग को जब्त किया गया है। संदेहियों से चुराई हुई संपत्ति का कब्जे में रखने के पूर्ण संदेह पर मौके में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्रवाई किया गया।

उक्त दोनों चोरी किए गए मोटरसायकल का थाना क्षेत्र पामगढ़ एवं शिवरीनारायण का पता चलने पर संबंधित थानों को सूचना दिया गया। जिन्होंने अपने अपने थानों में दोनों चोरी किए गए मोटर सायकल का अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर 2 बाइक व दोनों संदेहियों को दोनों थानों को सुपुर्दनामे में दिया गया।
 


अन्य पोस्ट