सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 मई। डॉ.अवधेश पाणिग्रही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देशानुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में डॉ.पुष्पेंद्र वैष्णव खंड चिकित्सा अधिकारी बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में आज डेंगू दिवस मनाया गया।
स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू नियंत्रण हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे मितानिन द्वारा दीवाल में डेंगू संबंधित नारा लेखन, रंगोली, आईसी वितरण, इक_ा हुए पानी अथवा नाली में मिट्टी तेल का छिडक़ाव इत्यादि गतिविधि करके लोगों को जागरूक किया गया। एक जगह में जमा हुए पानी में मच्छर के जनन होने की संभावना अत्यधिक होती है, इसलिए समय-समय में मिट्टी तेल व कीटनाशक का छिडक़ाव करते रहे एवं सोने के समय मच्छर रोधी अगरबत्ती अथवा मच्छरदानी का प्रयोग करें।
यदि समुदाय में किसी को बुखार आता है तो उसे हल्के में न लेने और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इसकी जांच एवं उपचार कराए।
इसके अतिरिक्त ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्रो में डेंगू दिवस मनाने के समाचार हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास नायक, आकाश सिदार एसटीएस, अविनाश देवांगन लैब टेक्नीशियन, महेंद्र बंजारे लैब टेक्नीशियन, विजेंद्र लहरे आर एच ओ, अंबिका ध्रुव काउंसलर के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे।


