सारंगढ़-बिलाईगढ़

टेसुप्रिया साहू को 91 फीसदी अंक 10 वीं में 91 फीसदी अंक
14-May-2024 10:16 PM
टेसुप्रिया साहू को 91 फीसदी अंक 10 वीं में 91 फीसदी अंक

सारंगढ़, 14 मई। नगर स्थित मोना माडर्न स्कूल में कक्षा 10 वीं में अध्ययन रत छात्रा टेसुप्रिया साहू ने बोर्ड परीक्षा में 91 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। सारंगढ़ एस.पी. आफिस  में पदस्थ राजेश साहू की पुत्री टेसुप्रिया साहू आगे और अच्छे से पढ़ाई कर कलेक्टर बनने की ख्वाहिश रखती है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों के साथ ही अपने माता-पिता को दी है।


अन्य पोस्ट