सारंगढ़-बिलाईगढ़

3 जगह से शराब जब्त
12-May-2024 2:52 PM
3 जगह से शराब जब्त

सारंगढ़,12 मई । सिटी कोतवाली सारंगढ़ की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर 3 आरोपियों से शराब जब्त किया है।

आरोपी धीरज साहनी  कुशलनगर सारंगढ़ को सार्वजनिक स्थान पर मदिरा पान करने की मुखबिर सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल बसस्टैण्ड सारंगढ़ पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 90 एमएम देशी प्लेन मदिरा जब्त किया गया है। आबकारी एक्ट में आरोपीया अंजली चौरगे से अवैध साढ़े 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त करते गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अंजली दुकेश्वर भारती सांरगढ़ से अवैध 120 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12 हजार रू. जब्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट