सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 3 मई। भाजपा मंडल भटगांव के शक्ति केंद्र जमगहन के धाराशिव बूथ में चाय पे चर्चा आयोजित किया गया। यहां मोदी जी के विचारों से प्रभावित हो कर ग्राम पंचायत धाराशिव के कांग्रेस , बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।
मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा ने कहा कि 7 तारीख को सभी काम छोड़ कर मतदान करने जाना है और मोदीजी को देश के लिए पुन: प्रधानमंत्री बनाना है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ रामदुलार साहू ने कहा कि मोदी जी का कोई परिवार नहीं है उसके लिए पूरे देशवासी ही परिवार है। उन्होंने गरीबों के लिए पक्का आवास बनाया , माताओं के लिए उज्ज्वला योजना लाया। अबकी बार चार सौ पार करना है और मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना है।
अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री बेद राम जांगड़े ने कहा कि मोदी जी ने गरीबी को स्वच्छ जल, किसान सम्मान निधि, बिहान योजना के तहत महिलाओं को लोन देकर आत्मनिर्भर बनाया।
आप सभी से आग्रह है की मोदीजी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना है और भारत को विश्व गुरु बनाना है। बैठक में 76 वर्षीय बाबू लाल साहू का आयुष्मान गारंटी योजना का फार्म भराया गया।


