सारंगढ़-बिलाईगढ़

चैतराई मेला का शुभारंभ
03-May-2024 3:14 PM
चैतराई मेला का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 3 मई।  नगर पंचायत भटगांव में  चैतराई मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि के रूप मे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिलाध्यक्ष सुभाष जालान एवं छाया विधायक दिनेश लाल जांगड़े रहे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रेवती चन्द्रा, फूलचंद जायसवाल, श्याम लाल साहू, लक्ष्मी साहू, सावित्री अजगल्ले, नवीन वैष्णव, धीरज सिंह दीक्षित, रामदुलार साहू, भाजपा मिडिया प्रभारी योगेश केशरवानी, अशोक साहू,  लीलाधर वैष्णव,  सुरेश रघु, पार्षद राजेश सिदार, दुष्यंत नवरंग,  ईश्वर केंवट,  सुकबाई नवरंग, देवेन्द्र खुंटे,  तुलसी आदित्य, भागवत साहू, हरिशंकर जायसवाल के साथ महिला मोर्चा से कला कर्ष, रेश्मा सोनवानी रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा-नगर भटगांव से चार किलोमीटर की दूरी पर मां हिंगलाज मदिर है, जहां लोगों को बड़ी आस्था है और लोग दूर-दूर से यहां दर्शन करने आते हैं, साथ ही एक दिवसीय चैतराई मेला लगता है जिसकी पूजा-अर्चना राजमहल परिवार द्वारा किया जाता है और एक दिवसीय चैतराई मेला के बाद भटगांव में नगरवासियों के सहयोग से 15 दिवसीय मेला लगता है। जहां लोग मेला का लुत्फ  उठाते हैं।

 छाया विधायक दिनेश लाल जांगड़े ने कहा -एक दिवसीय चैतराई मेला के दूसरे दिन भटगांव में भी मेला लगता है। राजपरिवार 50 वर्षों से मां हिंगलाज की पूजा करते आ रहे हंै। साथ ही मां हिंगलाज आप सभी की मनोकामना पूरी करें और आप सभी इस 15 दिवसीय मेले का आनंद लें।

ज्ञात हो कि मेले में पानी, बिजली व मेला स्थल को समतलीकरण करा कर मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में हर प्रकार के दुकान लगे हंै, तरह तरह के झूला मीना बाजार सहित और भी अनेक दुकान प्रकार के व्यंजनों की दुकानें लगी हुई हैं। इस गर्मी के दिनों में लोग देर रात्रि तक जगते रहते है। मेले में सबसे ज्यादा बच्चे मजा उठा रहे हंै।


अन्य पोस्ट