सारंगढ़-बिलाईगढ़

संयुक्त कार्रवाई में अवैध महुआ शराब व लाहन जब्त
26-Apr-2024 2:58 PM
संयुक्त कार्रवाई में अवैध महुआ शराब व लाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़़, 26 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन के दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ और बरगढ़ जिले के टीम द्वारा अन्तरराज्यीय आबकारी संयुक्त कार्रवाई की गई। 
सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं बरगढ़ जिले के आबकारी की संयुक्त टीम के प्रथम कार्रवाई में बुधवार को ग्राम जलगढ़ के ओडिशा बॉर्डर पर नाला किनारे कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ मदिरा बनाने की सूचना पर दबिश दी गई। सूचना स्थल में पहुंचकर विधिवत तलाशी लेने पर 65 लीटर महुआ मदिरा एवं 200 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। मौका स्थल पर मदिरा बनाने योग्य महुआ लाहन को विधिवत नष्टीकरण किया गया और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की जाकर आरोपियों की खोज की जा रही है। इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में बरगढ़ जिले के आबकारी स्टेशन भटली के ग्राम बडग़रहा में संयुक्त टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपियों से बीयर सहित अन्य कंपनी के मदिरा’ जब्ती की गई। 


अन्य पोस्ट