सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्मार्ट माता ही देश की भविष्य-प्रियंका
03-Mar-2024 3:10 PM
स्मार्ट माता ही देश  की भविष्य-प्रियंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 मार्च।
शाप्रा शा बुटीपारा में अंगना म शिक्षा 3 माह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन सक्रिय प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी के कुशल नेतृत्व में हुआ । जिस में मुख्यातिथि के रूप में बसंती सिदार विद्यार्थी दुर्गेश सिदार की माता रहीं। 

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा को माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्यातिथि, समिति सदस्यों व गाँव से आये हुए सभी माताओं, बहनों का पुष्पगुच्छ  तिलक लगाकर शालेय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अंगना म शिक्षा  3.0 कार्य क्रम माह फरवरी भाषायी कौशल के अंतर्गत विषय कुर्सी दौड़ बातें के तहत माताओं का उन्मुखीकरण किया गया। गणितीय गति विधि के अंतर्गत  आवाजों की गिनती, जिसमें डमरू, बाँसुरी और गिन्नी की आवाज को सुनकर गिनकर बताना आदि गतिविधि करायी गई। जिसका उद्देश्य माताओं की विद्यालय में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। 

प्रियंका ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता एवं माताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता की क्या भूमिका है। स्मार्ट माता जो घरेलू परिवेश में भी रहकर बच्चों को सिखा सकें, जरूर भारत के भविष्य का इतिहास रचेंगी ।

 


अन्य पोस्ट