सारंगढ़-बिलाईगढ़

साइबर ठग पकड़ाया कोर्ट में शिकायतकर्ता को लौटाए पैसे
23-Feb-2024 2:20 PM
साइबर ठग पकड़ाया  कोर्ट में शिकायतकर्ता  को लौटाए पैसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़़, 23 फरवरी। खरसिया क्षेत्र के ठाकुरदिया गांव के निवासी साइबर ठग नंदू उर्फ शिव नंदन महंत को सरसींवा थाना पुलिस ने पकड़ कर विभागीय कार्रवाई के साथ न्यायालय में पेश किया। सारंगढ़ थाना में भी अपराध दर्ज होने के कारण आरोपी को पुलिस रिमांड में लाया गया और सारंगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में आरोपी ने दोनों शिकायतकर्ता को लौटाया पैसा।

आरोपी के मोबाइल नम्बर पर ठगी हुए लोग वकील पुलिस से सलाह लेकर आरोपी से अपने पैसे की वापसी कार्रवाई कर सकते हैं। आरोपी के पुलिस गिरफ्त के दौरान होने से पैसा वापसी की संभावना ज्यादा है। इस ठग का मोबाइल नंबर 8224868583, 7898262500 है और जिसमें पैसे की डिमांड करता था वो मोबाइल नंबर 7803830450 और  9770341259 है। उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आरोपी के मोबाइल नंबर के विरुद्ध 420 की धारा अंतर्गत थाना सारंगढ़ में अपराध क्रमांक 0667/23 और सरसींवा थाना में 0500/23 अपराध दर्ज है।


अन्य पोस्ट