सारंगढ़-बिलाईगढ़

नए फास्ट ट्रैक के विशेष न्यायाधीश का अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत
18-Feb-2024 8:01 PM
नए फास्ट ट्रैक के विशेष न्यायाधीश का अधिवक्ता संघ ने  किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 फरवरी।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में नव पदस्थ  पीठासीन विशेष न्यायाधीश अमित राठौड़ का अधिवक्ता  संघ सारंगढ़ के द्वारा अधिवक्ता कक्ष में भव्य स्वागत किया गया तथा उनके सम्मान में एक चाय पार्टी का आयोजन भी किया गया।

 कार्यक्रम में सर्वप्रथम अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के  प्रवक्ता दीपक कुमार तिवारी के द्वारा जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ एवम् सारंगढ़ के भौगोलिक, सांस्कृतिक, एवं स्टेट जमाने के न्यायिक व्यवस्था एवं इतिहास व सारंगढ़ नगर के प्रतिभाओ ंकी सक्षिप्त जानकारी दी गई।

संघ के सचिव कुलदीप राज पटेल  स्वमेव अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पीठासीन अधिकारियों को पुष्प कुछ भेंट करके स्वागत किया गया पश्चात पीठासीन अधिकारी के द्वारा अपनी भावनाओं से भी संघ को अवगत कराई गई।

अंत में अध्यक्षीय भाषण अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  विजय कुमार तिवारी के  द्वारा किया गया। 

उन्होंने बताया  कि बार और बैंच एक दूसरे के पूरक हैं तथा एक दूसरे को सम्मान देकर न्यायालय के वातावरण को अनुकूल बनाया जाता हैं उन्होंने सभी जूनियर अधिवक्ताओं से  अध्ययन कर प्रकरण की तैयारी से आने का आव्हान किया अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी पीठासीन गणो एवम् वरिष्ठ अधिवक्ताओ के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।


अन्य पोस्ट