सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 फरवरी। सारंगढ़ वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद मयूरेश केशरवानी ने वार्ड की समस्याओं को लेकर कलेक्टर कुमार लाल चौहान से मुलाकात की। जिस पर कलेक्टर ने जल्द समस्या निराकरण की बात कही।
गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 04 का एक बड़ा हिस्सा अतिपिछड़ा क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। वार्ड के एक बड़े हिस्से में साहनी मोहल्ला और चिंगरीपाली आता है, जो 2016 से पहले ग्राम पंचायत रानीसागर का हिस्सा हुआ करता था। नगर पालिका क्षेत्र में आने के बाद भी उक्त वार्ड में विकास के कोई कार्य नहीं हुए हैं जिसके कारण वार्डवासी परेशानी में रहते हैं। पार्षद मयूरेश केशरवानी के द्वारा 26 सितम्बर 2022 को भी मोहल्लेवासियों की समस्या को आवेदन के माध्यम से तात्कालीन कलेक्टर के पास रखा गया था, लेकिन इन डेढ़ वर्षों में किसी प्रकार की कोई राहत वार्डवासियों को नहीं मिली। जिसके कारण पुन: आवेदन के माध्यम से कलेक्टर सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उक्त मोहल्ले से जुड़े मुख्य विषयों को उठाया गया, जिससे वार्ड में व्याप्त समस्याओं का निदान हो सके। कार्रवाई नहीं होने के स्थिति में वार्डवासियों के द्वारा आंदोलन के मार्ग अपनाए जाने की बात भी कही गई।
वार्डवासियों की समस्या का होगा निराकरण- कलेक्टर
वार्डवासियों के आवेदन को कलेक्टर कुमार लाल चौहान ने गौर से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उक्त मोहल्ले का दौरा किया जाएगा और सभी समस्याओं को एक साथ तो नहीं लेकिन धीरे-धीरे समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। पीएम आवास के विषय में भी गंभीरता दिखाते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों के समस्याओं को निराकृत किया जा सके। इसके अलावा तालाब गहरीकरण के संदर्भ में भी जल्द ही कोई रास्ता निकालने की बात कलेक्टर चौहान के द्वारा कही गई।
वार्ड की समस्या का निदान प्रथम प्राथमिकता- मयूरेश केशरवानी
वार्ड के पार्षद और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी ने कहा कि वैसे तो मेरा सेवा का क्षेत्र ब्लॉक कॉलोनी से लेकर भारत माता चौक होते हुए रायगढ़ रोड और सोहनी मोहल्ला के साथ चिंगरीपाली तक आता है, लेकिन वार्ड का साहनी मोहल्ला और चिंगरी पाली अपेक्षाकृत रूप से बहुत पिछड़ा हुआ है। आज भी उक्त क्षेत्र मूलभुत सुविधाओं से वंचित है। आज विभिन्न मांगों के माध्यम से उक्त क्षेत्र के विकास हेतु बात कही गई है। दो वर्ष का पार्षदी कार्यकाल कांग्रेस के सरकार में रहा, जिसके कारण मेरे वार्ड को विकास कार्यों में महत्व अन्य वार्डों के अपेक्षानुरूप कम मिला, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद किसी भी वार्ड के विकास में कोई भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा और सारंगढ़ के विकास में पूरा फोकस किया जाएगा।


