सारंगढ़-बिलाईगढ़
टैक्स वसूली के लिए बावा कुटी में शिविर
12-Feb-2024 2:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 फरवरी। नपा कार्यालय सारंगढ़ के मुनपा अधिकारी राजेश पांडे द्वारा नगर में टैक्स वसूली के लिए चौक चौराहे पर नपा कर्मचारियों को संपूर्ण पंजी के साथ बैठाकर आम जनता से टैक्स वसूली करवा रहें है, वहीं इस वसूली अभियान में स्वयं उपस्थित रहते हैं।
शहर में नपा द्वारा संचालित जलकर, संपत्तिकर और सम्वेतिक कर के वसूली हेतु यह अभियान चला गया है। शहर के बावा कुटी में राजस्व निरीक्षक गोविंद साहू, अरुणा सिंह, राधा सिंह के साथ ही साथ चार-पांच अन्य कर्मचारियों की टीम उपस्थित रहीं। कर्मचारी को वेतन देने के पैसे नपा में नहीं है।
इस विषय पर जब मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे से मोबाईल से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया मार्च समाप्ति को ध्यान में रखते हुए वसूली अभियान तेज किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


