सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर के आदेश पर अतिक्रमण टूटा
11-Feb-2024 4:22 PM
कलेक्टर के आदेश पर अतिक्रमण टूटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 फरवरी।
नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के नेतृत्व में कलेक्टर साहब के आदेश पर वार्ड क्रमांक 1 में अतिक्रमण तोड़ा गया। विदित हो कि - जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के संवेदन शील कलेक्टर सप्ताह में एक दिन शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाते हैं ।जिस सफाई अभियान में स्वयं कलेक्टर महोदय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी झाड़ू पकड़ सफाई कार्य करते हैं।  

हर शनिवार को की जाने वाली सफाई अभियान के दरमियान वार्ड क्रमांक 1 में संवेदनशील कलेक्टर केएल चौहान द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को अपनी उपस्थिति में तुड़वाये , देखने की बात है कि - चुनाव समय अधिकारी चुनाव कार्य में व्यस्त रहते हैं । तब लोगबाग अतिक्रमण करते हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद नेताओं के इशारे पर वह अतिक्रमण अधिकारियों के द्वारा बमुश्किल से तोड़ा जाता है , क्योंकि राजनेता अपने पहुंच के चलते उस अतिक्रमण को भी अप्रत्यक्ष रूप से मालिकाना हक दे दिया करतें है। इस अतिक्रमण तोड़ो अभियान में कुमार लाल चौहान कलेक्टर, निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर माहेश्वरी, मुनपा अधिकारी राजेश पांडेय, उपअभियंता उत्तम सिंह कंवर, नपा उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, पीआईयू आकाश पाण्डे एवं निकाय के साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा सफाई अभियान भी चलाया गया  ।
 


अन्य पोस्ट