सारंगढ़-बिलाईगढ़

हैप्पी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव
09-Feb-2024 6:46 PM
हैप्पी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 9 फरवरी। समीपस्थ ग्राम पेण्ड्रावन में संचालित हैप्पी पब्लिक स्कूल में सारेगामा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में  नाटक ,नृत्य,संगीत,भजन,भाषण जैसे विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम  बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, सरसींवा नगर पंचायत अध्यक्ष नीतीश बंजारे, वरिष्ठ पत्रकार शेख  इस्माइल खान , शाला विकास समिति अध्यक्ष दीपमाला जांगड़े, पास्टर राजू बर्मन, नोडल हरदौल चंद्रा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

कक्षा 6वी एवं 7वीं  के छात्र-छात्राओं द्वारा वर्तमान समय में वाट्सएप्प ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया में अपना समय व्यर्थ करने वाले लोगों के लिए कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से मोबाईल से बच्चों को दूर रखने संदेश दिया गया, जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा वहीं उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की ।

प्राचार्य अरुण नाग ने वर्तमान समय में शिक्षा के महत्व एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु घर पर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु अनुकूल वातावरण रखने हेतु विशेष आग्रह किया।

कार्यक्रम के अंत में हैप्पी पब्लिक स्कूल पेण्ड्रावन के संचालक एलआर नाग ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पालकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट