सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा-सारंगढ़, 9 फरवरी। स्थानीय निवासी पत्रकार देवेन्द्र केशरवानी का विगत दिवस एक बस हादसा में निधन हो गया। जैसे ही देवेंद्र का पार्थिव शरीर गृह नगर सरसींवा पहुंचा उन्हें अंतिम दर्शन करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। देवेंद्र का पार्थिव शरीर दाह संस्कार के लिए सरसीवां नगर के मोक्षधाम लाया गया जहां गमगीन माहौल में वे पंचतत्व में विलीन हुए।
कलेक्टर केएल चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र केशरवानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के प्रति अथाह आस्था रखने वाले धार्मिक प्रवृत्ति के देवेन्द्र केशरवानी के आकस्मिक मृत्यु से परिवार, समाज, पत्रकारिता जगत और व्यापारी बंधुओं का संबल टूटा है, जिसका क्षतिपूर्ति कर पाना संभव नहीं है।
भगवान श्रीराम, उनकी आत्मा को अपने चरणवृंद में स्थान दें और परिवार को इस दुख को सहने का शक्ति प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि देवेन्द्र केशरवानी की मृत्यु अयोध्या से श्रीरामजी के दर्शन के बाद लौटते हुए बस में चढ़ते समय फिसल जाने से हुआ है।
दाह संस्कार में आरएसएस के पदाधिकारी, सर्वदलीय नेता गण, जन प्रतिनिधि, अंचल के पत्रकार और ग्रामीणजन उपस्थित हुए। दाह संस्कार में उपस्थित हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


