सारंगढ़-बिलाईगढ़

एसडीएम कार्यालय का घेराव व तालाबंदी
06-Feb-2024 8:00 PM
एसडीएम कार्यालय का घेराव व तालाबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़़, 6 फरवरी। भीम आर्मी एकता मिशन छग जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला प्रभारी मनिंदर सिंह आजाद द्वारा 31 जनवरी से पिछले 6 दिनों से लगातार ग्रापं छोटे खैरा (सारंगढ़) के सरपंच मोहरमती साहू पति प्रदीप साहू द्वारा अपने ग्राम पंचायत में 15 वें वित्त की राशियों को अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर आहरण किया गया है।

कानूनी प्रक्रिया द्वारा 12 जुलाई से आज पर्यंत तक लगातार पेशी के ऊपर पेशी करके निराकरण करने का आश्वसन दिया जाता था, तत्पश्चात समय को देखते हुए लगातार 6 माह बीत जाने के बाद में भी भ्रष्टचारी सरपंच के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिससे 6 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आक्रोशित होकर ग्रापं छोटा खैरा के समस्त ग्रामीणों एवं भीमआर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश आजाद के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष आपुर बंजारे के अध्यक्षता में सारंगढ़ एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया व तहसील परिसर में गेट पर तालाबंदी की।

सारंगढ़ एसडीएम वासु जैन द्वारा 12 फरवरी 2024 को अंतिम तर्क एवं फैसला लिया जाएगा लिखकर लिखित आश्वासन दिए और अपने हाथों से जूस पिलाकर भूख हड़ताल को तोड़े।


अन्य पोस्ट