सारंगढ़-बिलाईगढ़

पिकअप-हाईवा में भिंड़त, 3 मौतें
05-Feb-2024 7:50 PM
पिकअप-हाईवा में भिंड़त, 3 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ सरसींवा, 5 फरवरी। कल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिनोदा आश्रित ग्राम सेमरिया में पिकअप-हाईवा के बीच भिंड़त में पिकअप ड्राइवर, हेल्पर व युवा व्यवसायी बिट्टू केशरबानी की मौके पर मौत हो गई। तत्काल सुचना मिलने पर सरसींवा थाना स्टाफ और भटगांव थाना स्टॉफ मिलकर एक्सीडेंट स्थल पहुंचे, साथ ही साथ  108 और अन्य प्राइवेट एम्बुलेंस सेवा सहयोग के लिए मंगाये गए।

एक्सीडेंट में पिकअप भटगांव से सरसींवा की ओर जा रही थी और वहीं हाइवा सरसींवा से भटगांव की ओर आ रही थी। पिकअप में 3 लोग सवार थे तीनों का स्पॉट में डेथ हो गया।


अन्य पोस्ट