सारंगढ़-बिलाईगढ़
मंडी परिसर में पानी की व्यवस्था
04-Feb-2024 3:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 4 फरवरी। जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के आदेश पर बोर उत्खनन का कार्य जिला उपनिर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज द्वारा नवंबर में करवाया गया था। मंडी परिसर पर बोर में पीएचई एसडीओ कंवर द्वारा मोटर पंप डाल पानी की व्यवस्था करवाई गई।
पीएचई एसडीओ को आदेशित किया था कि आम चुनाव पर लगभग 4000 से अधिक कर्मचारी मंडी परिसर पर चुनावी ड्यूटी करेंगे। ग्रीष्म काल को ध्यान में रखते हुए उक्त परिसर के पास उत्खनित बोर से जल की व्यवस्था करवाए। पीएचई एसडीओ कंवर ने पानी की व्यवस्था करवा दिया है, जिसका जायजा जिला उपनिर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज द्वारा किया गया। भारद्वाज जी ने बताया कि नल की चार टोंटी निकाल दी जाएगी और ऊपर पानी टंकी लगवा दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


