सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 जनवरी। शहर में चोर बेखौफ हो चुके हैं,वहीं पुलिस उनके आगे बेबस नजर आ रही है। शहर सहित जिले में लगातार घर,मंदिर, दुकानों सहित मोटर सायकिल चोरी की वारदात हो रही है। बंद दुकानों में सेंधमारी की वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस का चोरों को बिल्कुल भी खौफ नहीं है आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र की कंप्यूटर दुकान में एक बार फिर चोरों ने सेंध मारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पूर्व में भी इस दुकान में चोरी हो चुकी है, यही नही नगर के कई कंप्यूटर दुकान, होटल, घर, मंदिर और कोर्ट परिसर से 3 मोटर सायकिल की चोरी हो चुकी है,लेकिन पुलिस के पास इन चोरों की कोई सुराग तक नही और चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे। एक सप्ताह पूर्व नगर के सम्लेश्वरी मंदिर में लाखों के जेवरात और नगदी चोरी की जाँच अभी चल ही रही है, ऐसे में चोरों ने मुख्य मार्ग पर कलेक्टर कार्यालय से 100 मीटर दूर कंप्यूटर दुकान में दुबारा चोरी कर पुलिस को निष्क्रिय साबित कर दिया है। वहीं बढ़ते चोरी को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के पुलिस विभाग को जनता जनार्दन ने निष्क्रियता का तमगा पहना दिया है।
फिलहाल पुलिस जाँच कर जल्द आरोपियों को पकडऩे का दावा कर रही। शहर के भारत माता चौक में महज पुलिस चौकी से 10 मीटर दूर सुभाष जनरल स्टोर में लाखों की चोरी, पुलिस चौकी से 4 मीटर दूर सूरज होटल में सैंध मार कर चोरी की वारदात आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, भारत माता चौक के साथ ही साथ जय स्तंभ चौक में शंकर मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी आरोपी पुलिस की नजरों से गायब, गणेश राईस मिल के सामने सुजीत केजरीवाल के दुकान के सामने से साइकिल की चोरी सीसी कैमरे में चोर की चलचित्र भी है लेकिन उक्त चोर को पकड़ पाने में पुलिस अभी तक असफल रहीं। चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा कोतवाली पुलिस को ज्ञापन तो दिया गया है उस ज्ञापन के एवज में 7 दिवस का समय थानेदार हक ने हक के साथ मांगते हुए कहा कि इन 7 दिनों के भीतर चोरों को सलाखों के पीछे लाया जाएगा।


