सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध मुरुम-रेत खुदाई, पोकलेन मशीन, 4 ट्रैक्टर जब्त
01-Jan-2024 8:17 PM
अवैध मुरुम-रेत खुदाई,  पोकलेन मशीन, 4 ट्रैक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 जनवरी।
अवैध मुरुम व रेत खनन में कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग ने एक पोकलेन मशीन और चार ट्रैक्टर जब्त किया। 

कलेक्टर के निर्देश पर रायगढ़ खनिज विभाग द्वारा निरीक्षण के दौरान, खसरा क्रमांक- 14257 कुल- 0.901हे. एवं खसरा क्रमांक - 141 / कुल - 0.21 हे. भू-स्वामी नत्थू पिता बुधु, में चेन माउंटेन मशीन को अवैध मुरुम उत्खनन करते पाया गया, जिसको जब्त किया गया है। वहीं जब खनिज अधिकारियों द्वारा इस उत्खनन के मामले में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तो उनके पास कोई वैद्य अनुमति दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। किसी भी प्रकार के कोई वैद्य अनुमति दस्तावेज न होने के कारण उक्त क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने पर खनन में संलिप्त चैन माउंटेन मशीन को मौके पर ही सील कर जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक उक्त मुरुम को कोलरलिया रेलवे साईटिंग में खपाया जा रहा था।
 
वहीं खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हडक़ंप सी मची हुई है। चाहे वह रेत का खनन करने वाले हो या फिर अवैध मुरुम का खनन करने वाला। जैसे ही खनिज अधिकारी को रायगढ़ कलेक्टर का निर्देश मिला है तब से दिन हो या रात हो ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में रायगढ़ खनिज विभाग द्वारा निरीक्षण के दौरान अवैध रेत परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया है। जिनका वाहन क्रमांक निम्नानुसार है - सीजी 13 ए एल 8626, सीजी 13 ए बी 4131, सीजी 13 ए बी 6224 और सीजी 13 ए एन 2636। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह रायगढ़ जिले के भ्रमण पर थे, तभी उन्हें उनके मुखबिर द्वारा बताया गया कि यहाँ अवैध रूप से पोकलेन चल रही है। तभी खनिज अधिकारी ने बिना विलंब किए उस जगह पर पहुंच गए। पहले तो उन्होंने ड्राइवर और मालिक से परमिशन की मांग की तब कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उन्होंने पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जैसे ही खनिज विभाग की पूरी टीम कार्रवाई करने के लिए उस क्षेत्र में पहुंची तो उनकी गाड़ी पर किसी खनन माफिया की नजर पड़ गई, और वहां पहुंचने तक खनन माफिया गाडिय़ों को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। वहीं पोकलेन मशीन जो चैन में चलने वाली मशीन है वह चल नहीं पाया जिसको जब्त कर लिया गया है, और खनिज विभाग द्वारा पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध उत्खनन में क्या-क्या मशीन लगाई गई थी और कितना सरकार को अवैध उत्खनन कर चूना लगाया गया है। इन सब का हिसाब खनिज विभाग की टीम लगा रही है और आगे इससे भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है।

खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि अभी जितने भी अवैध उत्खनन हो रहे हैं उस पर कार्रवाई करने के लिए हमारे कलेक्टर  का निर्देश मिला हुआ है और इस निर्देश पर हमने टीम बनाकर क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसमें हमने अवैध रूप से परिवहन करते चार ट्रैक्टर और अवैध उत्खनन में लिप्त एक चेन मशीन को जब्त किया गया है। सभी ट्रेक्टरों को थाने में खड़ा करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभी हमारे द्वारा और जो भी अवैध खनन व परिवहन करेगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई  की जाएगी और हमारी कार्रवाई अभी लगातार जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट