सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 जनवरी। मुड़वाभांठा कोसीर रोड रक्सा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ. ग.) में 11 जनवरी 2024 को पुस्तक विमोचन सम्मान एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होने वाला है।
लोकप्रिय उद्घोषिका, स्वर कोकिला, आशु कवयित्री, प्रियंका गोस्वामी प्रधान पाठक की किताब पथ की खोज एवं अहसासों के रँग का होगा विमोचन। पथ की खोज सर्वप्रिय प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुआ है। बिलासा प्रकाशन से प्रकाशित कृति अहसासों के रँग कवयित्री के अहसासों के रँग को उभार कर रख देते हैं। जगजीवन प्रसाद जांगड़े की शिक्षा है सर्वोपरि में शिक्षा के महत्व पर संवेदनशील काव्य दृष्टव्य हैं,जो बिलासा प्रकाशन से प्रकाशित हैं। आपकी दूसरी कृति काव्य प्रकृति जो सर्वप्रिय प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित है ।
प्रियंका गोस्वामी की अनुपम कृति पथ की खोज व जगजीवन प्रसाद जांगड़े की कृति काव्य प्रकृति अमेजन पर उपलब्ध है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ रहेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएल खरे डीईओ सक्ति, एसएन भगत डीईओ सारंगढ़ बिलाईगढ़, वीके सिदार बीईओ जैजैपुर रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमितेश केशरवानी प्राचार्य मोना मॉडर्न बरमकेला एवं संपादक दैनिक सारंगढ़ टाईम्स करेंगे। इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने आ रहे हैं,डॉ.सूरज श्रीवास सुर साधक लोकगायक, गीतकार, छालीवुड अभिनेता एवं डॉ लक्ष्मी करियारे शिक्षिका लोक गायिका कवयित्री, गीतकार द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। विशेष अतिथि में लैलून भारद्वाज, प्रमोद कुमार महेश,विमल अजगल्ले, पुष्पेंद्र कुमार कश्यप, प्रो.अरविंद कुमार जगदेव, सुनील कुमार भारद्वाज, भोजराम बघेल, चेतनारायण साहू, कुन्ती गोस्वामी रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक जगजीवन प्रसाद जांगड़े शिक्षक, कवि, रचनाकार, प्रियंका गोस्वामी प्रधान पाठक आशु कवयित्री रहेंगे।


