सारंगढ़-बिलाईगढ़

युवक-युवती परिचय सम्मेलन
25-Dec-2023 6:48 PM
युवक-युवती परिचय सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 दिसंबर। केशरवानी समाज भाटापारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। परिचय में सबसे पहले लडक़ी व लडक़ों ने मंच में अपना परिचय दिया, जिससे लडक़ी वाले व लडक़े वाले एक-दूसरे को आपस में जान पहचान हो सके।

कार्यक्रम की सफलता में केशरवानी बंधुओं का सहयोग रहा और भविष्य में आगे ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रम होते रहेंगे। भाटापारा केशरवानी समाज ने बताया कि सारंगढ़ से कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, केशरवानी सेवा समिति अध्यक्ष कृष्णा कुमार केशरवानी, महामंत्री सेवा समिति निखिल कुमार बानी, महिला समिति से शीला केशरवानी,महिला समिति अध्यक्ष आभा केशरवानी, तरुण समिति अध्यक्ष राहुल केशरवानी व तरुण समिति से अमितोष केशवानी सम्मलित हुए भाटापारा केशरवानी समाज द्वारा सभी का सम्मान किया गया।


अन्य पोस्ट