सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध परिवहन, 3 गाडिय़ां जब्त
25-Dec-2023 2:20 PM
अवैध परिवहन, 3 गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 दिसंबर।
पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, खनिज विभाग के संयुक्त दल ने टिमरलगा, गुडेली भटगांव  एवं बिलाईगढ़ एरिया का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान भटगांव क्षेत्र में अवैध परिवहन में सलिप्त 1 ट्रैक्टर एवं 2 हाइवा अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर ही उक्त उल्लेखित 3 वाहनों को जब्त कर आगामी कार्रवाई तक थाना प्रभारी सरिया और सारंगढ़ के सुपुर्दगी में दिया गया। अवैध उत्खनन कार्रवाई सरिया क्षेत्र में की गई कार्रवाई में 3 ट्रैक्टर 1 जेसीबी जब्त कर ग्राम कोटवार के सुपुर्दगी में दिया गया। 

उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी साथ ही साथ अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की कार्रवाई आगे भी निरंतर कलेक्टर के निर्देश पर की जायेगी।


अन्य पोस्ट