सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 दिसंबर। नगर के एकमात्र बाल उद्यान जो कि अपना वजूद खोने के कगार पर खड़े प्रशासन के ध्यानाकर्षण की बाट जोह रहा है, को लेकर युवा अधिवक्ता एवं भाजपा विधिक प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष अनुरोध कुमार पटेल ने नाराजगी जताई है।
बाल उद्यान को लेकर उन्होंने कहा कि देश की भावी पीढ़ी देश के भविष्य बालकों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलकूद की अत्यंत आवश्यकता होती है, और नगर में इस हेतु एक मात्र बाल उद्यान है, जिसके आधे भाग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भवन निर्माण कर दिया गया है, और आधा भाग सामने अतिक्रमण की चपेट में है।
इस तरह यह उद्यान अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है, और देश की भावी पीढ़ी का जीवन स्तर इसके अभाव में अभावग्रस्त है। इसके पश्चात भी शासन प्रशासन एवं सबंधित विभाग तथा जिला अधिकारी गण मातहत कर्मचारियों का इस पर ध्यान न देना, समझ के परे है। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अनुरोध कुमार ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाते हुए, संबंधितों को यथाशीघ्र इस पर कार्रवाई करें।


