सारंगढ़-बिलाईगढ़

सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ
23-Dec-2023 9:04 PM
सात दिवसीय शिविर   का शुभारंभ

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 दिसंबर। शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय सारंगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कपरतुंगा में किया गया, जिसका शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. आर. लहरे और विशिष्ट अतिथि प्राचार्य चेतन सिंह पटेल के द्वारा किया गया। इस शिविर में 58 स्वयंसेवकों ने भाग लिया है। शिविर का उद्देश्य नशा मुक्त समाज के लिए युवा है। सात दिवसीय शिविर में श्रमदान, सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।

इस अवसर पर कपरतुंगा के प्रधान पाठक तेजराम पटेल, खोरेन बड़ा, सरपंच पुनितराज सिदार, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम पटेल, कार्यक्रम अधिकारी एल.एस.पटेल एवं सहसराम साहू, व्याख्याता यू.आर. पटेल, मुकेश पटेल  रश्मि मौर्या, ज्योति भगत, प्रशांत शर्मा  सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट