सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 4 दिसंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने कहा कि वर्तमान में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य चल रहा है। धान खरीदी व्यवस्था को देखने के लिए समिति वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने समितियों का नियमित रूप से निरीक्षण करें, साथ ही संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार भी सतत रूप से निरीक्षण करते रहे, ताकि पंजीकृत किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि आगामी कुछ दिनों में प्रदेश में कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। बेमौसम बारिश होने से खरीदे गए धान खराब न होने पाए, इसके लिए धान का सुरक्षित रखरखाव की व्यवस्था समितियां उपार्जन केंद्रों में ही की जाए।
डॉ. सिद्दकी ने आगे यह भी कहा कि - धान के बोरियों को उपार्जन केंद्र में केप कव्हर एवं धान की ढेरी को तिरपाल आदि से ढंक कर सुरक्षित रखना सुनिश्चित किया जाए। उपार्जन केंद्र में बारिश के पानी का जमाव न हो इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि- सीमावर्ती राज्यों से आने वाले धान की रोकथाम के लिए विभिन्न चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां अधिकारी , कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। यह ध्यान रखें कि - अन्य राज्य से यहां धान बिक्री के लिए कोई बिचोलिया ना ला पाए। डॉ. सिद्दकी ने यह भी कहा कि कोचिया नुमा व्यापारी धान उपार्जन केंद्र में धान न खपा पाए, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।


