सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 27 नवंबर। मा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ के मार्ग दर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देश अनुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के तत्वाधान में 26 नवंबर संविधान दिवस के पर ग्राम पंचायत कोसीर एवं पोरथ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें समस्त न्यायाधीश के द्वारा निशुल्क विधिक सहायता, मौलिक अधिकार, यातायात नियम, मोटर वाहन अधिनियम, नालसा पोर्टल, अजा, अजजा व्यक्तियों के अधिकारों, घरेलू हिंसा, वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण व कल्याण अधिनियम 2007 तथा शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को संविधान के प्रस्तावना का पाठन किया गया । साथ ही आगामी होने वाले नेशनल लोक अदालत दिनांक 16 दिसंबर 23 के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से पैरालीगल वॉलिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास, थाना कोसीर यशवंत पटेल, थाना सरिया का विषेश सहयोग रहा।


