सारंगढ़-बिलाईगढ़

फसल कटाई को लेकर विवाद, पत्नी की हत्या
21-Nov-2023 2:36 PM
फसल कटाई को लेकर विवाद,  पत्नी की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ भटगांव, 21 नवंबर।
भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलौनीकला में बीती रात पति ने पत्नी की हत्या कर दी। 
नगर भटगांव से लगे ग्राम पंचायत सलौनीकला में रविवार की शाम 7 बजे भरत लाल चंद्रा (58) ने पत्नी भगवती चंद्रा (50) को घर में रखे सील लोड़ा से मार मार कर हत्या कर दिया। दोनों के बीच फसल कटाई को लेकर विवाद हुआ जिसमें मृतिका भगवती चंद्रा हार्वेस्टर से धान कटाना चाहती थी और उसका पति भरत चंद्रा हाथ से धान की कटाई करना चाहता था। 

इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और भरत चंदा ने पास में रखे सील लोड़ा से अपने पत्नी को सिर में गर्दन मं वार कर हमला कर दिया और मौके पर ही भगवती चंद्रा की मौत हो गया। घटना के समय घर में पति पत्नी के अलावा कोई और नहीं था। उनका बेटा कृष्ण कुमार घर से बाहर चला गया था। जब घर आया तो देखा और भटगांव थाना में सूचना दिया उक्त सूचना पर भटगांव थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव अपने दल बल के साथ पहुंच कर भरत चंद्रा को हिरासत में लिया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को वापस पर आरोपी भरत चंद्रा को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट