सारंगढ़-बिलाईगढ़

मतदाताओं में उत्साह, लंबी कतारें
17-Nov-2023 8:16 PM
मतदाताओं में उत्साह, लंबी कतारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 नवंबर।
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया। दोपहर 3 बजे की स्थिति में सारंगढ़ तहसील में 50 से 55 फीसदी मतदान हो चुके थे, वहीं मतदान केंद्रों में लंबी लाइनें लगी हुई थी। 

बिलाईगढ़ विधानसभा में स्थिति सारंगढ़ विधानसभा से भी अच्छी है। दोपहर 3 बजे की स्थिति में 55 से 60 प्रतिशत मतदान कई पोलिंग बूथ में हो चुके हैं। मतदान समापन शाम 5 बजे की स्थिति में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। 

यह पहला चुनाव है जिसमें व्यापारियों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठानें बंद कर मतदान कर रहे हैं। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सारंगढ़ के आत्मानंद विद्यालय मतदान केंद्र में अपना मतदान करीब 8.30 बजे किया गया है। वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मतदान केन्द्रों में पहली बार मतदान कर रहे युवतियों ने जोश एवं उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने दायित्वों का निर्वहन किया।


अन्य पोस्ट