सारंगढ़-बिलाईगढ़

जांच दलों ने किए 7 लाख जब्त
16-Nov-2023 7:30 PM
जांच दलों ने किए 7 लाख जब्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिद्दकी के निर्देशन में स्थैतिक निगरानी दल एफ एस टी और वीडियो निगरानी दल के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा है। इनके द्वारा 30 अक्टूबर को 1 लाख 6990 रूपए जब्त किया गया है।  एफएसटी प्रवीण कुमार एवं टीम द्वारा दानसरा बेरियर के पास 11 नवंबर को तिलकरण ध्रुव से 98 हजार रूपए जब्त किया गया। साथ ही साथ 11 को ही छिंद के पास एफएसटी रतिराम सिंह एवं टीम द्वारा रामलाल जायसवाल से एक लाख रूपए जब्त किया गया। एफएसटी बसंतकुमार नायक के टीम द्वारा अमलीपाली बेरियर में 12 को मो. हब्बी बुल्ला से 84 हजार 500 रू. जब्त किया गया। एफएसटी शिशुपाल साहू व एसके पटेल के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अमलीपाली जांच नाका में 14 नवं. को सुरेशचंद्र मेहर से 1 लाख 97 हजार 6 सौ जब्त किया गया। इसी प्रकार एफएसटी और वीएसटी टीम द्वारा 15 को पेकिन बेरियर में एक लाख 32 हजार 6 सौ रूपए जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट