सारंगढ़-बिलाईगढ़

शादी का झांसा दे रेप, गिरफ्तार
16-Nov-2023 7:28 PM
शादी का झांसा दे रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़़, 16 नवंबर। सारंगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले फूलझरिया पारा के एक युवक ने लडक़ी को प्रेम प्रसंग में फंसा कर लगातार 5 वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा, लडक़ी को शादी के झांसा देकर 5 साल तक बलात्कार करता रहा है।

युवक द्वारा शादी के लिए दूसरे लडक़ी पसंद करने लगा था, जिसका पता युवती को चला, तो युवती ने युवक को शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया, जिससे पीडि़ता ने हताश होकर सारंगढ़ थाना का सहारा लिया और युवक के खिलाफ सारंगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज करवाई, जिससे सारंगढ़ थाना ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए उक्त विषय पर युवक आशीष पटेल को धारा 376(2) (डी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पीडि़ता ने बताया कि मैं ग्राम थाना डोगरीपाली जिला सारंगढ बिलाईगढ़ रहने वाली हूं वर्ष 2019 में मैं सरस्वती मेडिकल सारगढ़ में काम करने गई थी और किराये का मकान में रहती थी, मेडिकल में काम करने दौरान वहां काम करने वाला सेल्स मेन आशीष पटेल से काम के दौरान जान पहचान हुआ फिर हम दोनों आपस में एक-दूसरे का नंबर लेकर बातचीत करते थे, युवक द्वारा प्यार करता हूं शादी करूंगा कहकर अप्रैल 20.04.2019 में मेरे किराये के मकान में आकर जबरदस्ती मेरे साथ रेप किया।

 उसके बाद लगातार 20.10.2023 तक संबंध बनाया और आशीष पटेल के द्वारा शादी करने से इंकार करते हुए दूसरी लडक़ी देख रहा है। इस प्रकार मेरे साथ शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध स्थापित कर मेरे शारीरिक शोषण किया है।

जिसके संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रही हूं। आवेदन पत्र पर अपराध धारा 376(2)(ड) के तहत अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट