सारंगढ़-बिलाईगढ़
पुलिस प्रेक्षक ने साराडीह और टिमरलगा एफएसटी दल के कार्यों को जांचा
15-Nov-2023 7:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 नवंबर। पुलिस प्रेक्षक श्री राजेंद्र कुमार मीणा ने सक्ति और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सीमा पर जाँच कर रहे एफएसटी दल के कार्यों का अवलोकन किया।
श्री मीणा ने एफएसटी साराडीह और टिमरलगा में जांच दल के रजिस्टर का अवलोकन किया। श्री मीणा ने जांच दल कर्मियों को कहा कि मतदान तक विशेष रूप से पैसे, सामान आदि का आवागमन होता है, इसका ध्यान रखते हुए गंभीरता से कार्य करें। श्री मीणा ने जांच दल के अलावा मतदान केंद्र टिमरलगा, ग्वालीनडीह, भेड़वन, हिर्री, हरदी और रेड़ा के मतदान केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ को तंबाकू मुक्त मतदान केंद्र बनाने के आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


