सारंगढ़-बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ में सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे
14-Nov-2023 6:25 PM
बिलाईगढ़ में सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे

 चारों प्रत्याशियों को मिल रहा जनसमर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 14 नवंबर।
जैसे-जैसे चुनाव मतदान की तिथि करीब आते जा रही है, वैसे-वैसे विधान सभा चुनाव बिलाईगढ़ की राजनीति दिलचस्प होते जा रही है, और सभी दलों के नेता अपनी अपनी वोटरों को रूझाने ओर वोट बैंक बनाने के प्रचार-प्रसार अभियान तेज कर दिये  है, प्रत्याशी अपने अपने पार्टी के घोषण पत्र  को  लेकर जनता के बीच पहुंचकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं, तो साथ-साथ अनेकों वादा भी करते जा रहे है। 

आपको बता दें की विधान सभा क्षेत्र 43 बिलाईगढ़ में कांग्रेस से कविता प्राण लहरे, महिला प्रत्याशी होने के कारण महिलाओं का समर्थन उसे अधिक  मिल रहा है, बीजेपी से डॉ दिनेश जांगड़े, दोनों पति-पत्नी डॉक्टर होने के कारण क्षेत्र की जनता का समर्थन मिल रहा है, वहीं बासपा से श्याम टण्डन जो 2 पंचवर्षीय  चुनाव लडऩे और  हार जाने से जो सिंपैथी मिल रहा है। और जोगी कांग्रेस से ब्रह्मानंद मार्कण्डेय जो गिरोधपुरी गुरु घासीदास बाबा के क्षेत्र से है जो प्रोफेसर के पद से त्यागपत्र देकर चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। इन्हें भी लोगों का समर्थन मिल रहा है। चारों प्रत्याशियों के कहना है कि हमें लोगों का आपार जन समर्थन मिल रहा है, लेकिन किसके सिर पे ताज होगा यह तो समय ही बतलाएगा। इस बार विधानसभा बिलाईगढ़ में मतदान की प्रतिशत बढऩे की संभावना है, सभी ने मतदान करने की बात कही है। 

इस बार क्षेत्र के मजदूर वर्ग के लोग जीविकोपार्जन हेतु बाहर काम करने नहीं जा पाए हैं, जिसके कारण भी मतदान की प्रतिशत बढ़ाने की संभावना है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अभी मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है। यह तो समय ही बताया कि किसके सिर पे ताज होगा, 3 दिसम्बर को मतगणना दिवस के रोज पता चल जाएगा।


अन्य पोस्ट