सारंगढ़-बिलाईगढ़

फिर बनेगी कांग्रेस सरकार, हर वादा होगा पूरा- सीएम
14-Nov-2023 4:20 PM
फिर बनेगी कांग्रेस सरकार, हर वादा होगा पूरा- सीएम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सारंगढ़, 14 नवंबर। बरमकेला हाई स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सारंगढ़ विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी गनपत जांगड़े के प्रचार हेतु मंच को संबोधित करते हुए कहा कि छग में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। यह भरोसा कांग्रेस सरकार के जनहितैषी योजना  व उनके बदले में मिले जनता के असीम स्नेह से ही संभव हो पाया है। 


2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के दो घंटे में ही कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र को पूरा करना शुरू कर दिया था। लगभग 20 लाख किसानों का लगभग 10 हजार करोड़ कर्जा माफ किया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को कांग्रेस का जनघोषणा पत्र देकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर वायदे को पूरा करने हेतु  कार्य योजना बनाई जाए इसी का परिणाम था कि पांच साल में भूपेश सरकार ने 98 प्रतिशत वायदों को पूरा कर दिखाया। कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनाव में भी 20 वादों के साथ जनता के बीच पहुंच रही है। फिर कांग्रेस की सरकार बनते ही पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफ होगा, राजीवगांधी किसान न्याय योजना तहत प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी होगी और 3200 रू. प्रति क्विंटल धान का दाम दिया जाएगा। 


उत्तरी काबर करत हस चिंता, कका भूपेशबघेल हावे जिन्दा। कांग्रेस की सरकार बनते ही 2 सौ यूनिट बिजली फ्री, यानी 200 यूनिट तक की बिजली का बिल नहीं आयेगा। 200 यूनिट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट प्रति माह नि:शुल्क बिजली मिलेगी। राज्य के उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत डिप्लोमा,स्नातक स्नातकोत्तर के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा। स्कूली शिक्षा पूर्ववत नि:शुल्क रहेगी। फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी वर्ग की माता एवं बहनों के लिये महतारी न्याय योजना लागू कर प्रति सिलेंडर के रिफिल करने पर  500 रु. सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में सरकार द्वारा सीधे जमा की जायेगी। तेंदूपत्ता संग्राहक को प्रति मानक बोरा 4000 रू. की जगह अब 6000 रू. मिलेंगे और 4000 रू. सालाना बोनस अतिरिक्त दिए जाएंगे। 

कांग्रेस की सरकार बनने पर 17.5 लाख गरीब परिवार को हम आवास देंगे। प्रधान मंत्री आवास योजना के पात्र 7.5 लाख परिवार को केंद्र की सरकार ने आवास नहीं दिया है। हम उन सभी 7.5 लाख परिवारों और 10 लाख अन्य जरूरतमंद परिवारों को मुख्य मंत्री आवास न्याय योजना के तहत हम आवास देंगे। इसके लिये हमने आर्थिक सर्वेक्षण करवा लिया है। 

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत आनेवाले सभी हितग्राहियों को मिलने वाली राशि 7 हजार प्रतिवर्ष को बढ़ाकर 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष की जायेगी। डॉ. खूब चंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को इलाज के लिये 5 लाख रुपये के बजाय 10 लाख रुपये तक मिलेंगे, साथ ही गरीबी रेखा से ऊपर एपीएल को 50 हजार बजाएं अब 5 लाख तक की सहायता मिलेगी राज्य के 6 हजार शा. हा. सेकेंड्री व हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेगें। छग के निवासी की सड़क दुर्घटना में व आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि: शुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कराई जाएगी। 


बरमकेला के इस आमसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित समय 12:00 बजे पहुंचे किसी भी प्रकार की औपचारिकता ना करवाते हुए सीधे मंच में पहुंचे उन्होंने अपना उद्बोधन दिया मंच पर जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी गणपत जांगड़े चुनाव प्रभारी संदीप अग्रवाल पुष्पा देवी सिंह परिवेश मिश्रा कुलिशा मिश्रा श्रीमती सोनी अजय बंजारे पुरुषोत्तम साहू पदमा घनश्याम मनहर संजय दुबे रामनाथ ठेकेदार चंद्र कुमार नेताम, विलास सारथी, ताराचंद पटेल शरद यादव गनपत जांगड़े संजय दुबे राजकमल अग्रवाल के साथ मंच पर सरिया बरमकेला सारंगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार को हेलीकॉप्टर से लेकर हेलीपैड बरमकेला से उड़े, भूपेश बघेल का कार्यक्रम रायगढ़ विधान सभा के पुसौर में मंचीय कार्य क्रम आयोजित था वहां से मंचीय कार्यक्रम निपटाने के बाद मुख्यमंत्री लेलूंगा विधान सभा के लिए निकल पड़े । पुसोर कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार और भूपेश बघेल के बीच आपसी चर्चा हुई चर्चा के दौरान यह बातें खुल कर सामने आयी कि- सारंगढ़ और बिलाईगढ़ जिले में दो विधानसभा व रायगढ़ जिले के चार विधानसभा में कांग्रेस कितना सीट प्राप्त करेगी ? अरुण मालाकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि - हम दोनों जिलों में पांच विधान सभा में विजयी हो रहें हैं। सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन प्रभारी बरमकेला संदीप अग्रवाल ने बताया कि हम सारंगढ़ विधानसभा सीट को प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं।


अन्य पोस्ट