सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिले में हो रहा आयुष्मान भारत योजना का सफल क्रियान्वयन
14-Nov-2023 4:18 PM
जिले में हो रहा आयुष्मान भारत योजना का सफल क्रियान्वयन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सारंगढ़, 14 नवंबर। जिला कलेक्टर डॉ. सिद्दकी के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधि. डॉ.एफआर निराला के मार्ग दर्शन में नए जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ के गठन के पश्चात आज की स्थिति में कुल राशनकार्ड हितग्राहियों 680022 में से कुल 508 445 कार्ड बने तथा बाकी 171577 हितग्राहियों का कार्ड बनना बचा है। इस प्रकार जिले भर से कुल 75 फीसदी जनसंख्या कवर किया जा चुका है। इसके तहत हितग्राही आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 


आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पीएमजे एवाई या डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (डीकेबीएसएसवाई) तथा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना (एमव्हीएस एसवाई) कुल दो प्रकार की हैं। जिसमें बीपीएल राशन कार्ड हितग्राही दोनों योजना से 5 - 25 लाख प्रति परिवार तक की स्वास्थ्य सहायता लाभ ले सकते हैं व एपीएल राशनकार्ड के हितग्राही को 50 हजार रुपए व मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना एमव्हीएस एसवाई का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात लाभ ले सकते हैं।


प्रदेश के इम्पैनल्ड अस्पतालों से ही हितग्राही आवश्यकतानुसार ईलाज करवा सकते हैं जहाँ विभिन्न बीमारियों के पैकेज के अनुसार राशि का आबंटन संबंधित अस्पताल को मरीज का ईलाज करने के एवज में किया जाता है। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का ईलाज माता पिता के आयुष्मान कार्ड से होता है। अगर किसी हितग्राही का राशन कार्ड नही बना है या राशनकार्ड से किसी कारण वश नाम कट गया है तो आवश्यक ईलाज के लिए राशनकार्ड में तत्काल नाम जोड़कर अस्पताल के आयुष्मान विभाग से कार्ड बनाया जाता है फिर मरीज आसानी से प्रदेश के उच्च संस्थानों से ईलाज करवा सकता है।

ऐसे ही एक धुता निवासी 25 वर्षीय सन्तोष एपिथेलियोइड हिमेंजियोमा से ग्रसित था, संयोगवश उसका राशनकार्ड से नाम भी अलग हो जाने के कारण आयुष्मान कार्ड नही बन पाने पर इलाज नहीं हो रहा था, कल ही आयुष्मान भारत के जिला नोडल डॉ. पीडी खरे को पता चलने पर तत्काल जिला खाद्य कलेक्टर  सी के ध्रुव से सम्पर्क कर राशनकार्ड में नाम जोड़कर सिविल अस्पताल सारंगढ के आयुष्मान मित्र श्री हरिशंकर साहू के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाकर दे दिया गया। अब ईलाज के लिए प्रदेश के उच्च चिकित्सा संस्थान एम्स रायपुर जाएगा।

इस तरह से योजना का लाभ हितग्राहियों को तत्काल देने का प्रावधान है । जिससे अनावश्यक तकलीफ न हो और समय पर ईलाज हो सके। चिरायु टीम के डॉक्टरों द्वारा भी ऐसे बच्चे  ईलाज हेतु चिन्हित किये जाते है जिनका राशनकार्ड में नाम नही रहता किंतु प्राथमिकता से उनका नाम जोड़कर निकटतम सिविल अस्पताल से आयुष्मान कार्ड बनाकर तत्काल लाभ दिया जाता है। ऐसे ही प्राथमिक स्कूल चंदली, भडि़सार, विकास खंड सारँगढ़ में अध्ययनरत बच्ची रत्ना बरिहा जन्मजात एनोरेक्टल कॉम्प्लिकेशन से ग्रसित थी जिसे चिरायु टीम द्वारा आयुष्मान के जिला नोडल को बताए जाने पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए राशनकार्ड में नाम जोडऩे की प्रकिया पूर्ण कर आयुष्मान कार्ड बना के नि:शुल्क इलाज ऑपरेशन की प्रक्रिया डीके एस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल रायपुर से पूरी की गई। बच्ची अभी स्वस्थ सामान्य जिंदगी जी रही है। जिले में इस आयुष्मान भारत योजना के प्रचार प्रसार में जिला कार्यक्रम प्रबंधक इजारदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सिदार व समस्त स्वास्थ्य अमला का भरपूर सहयोग रहता है।

 


अन्य पोस्ट