सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के अंतिम दिन सारंगढ़ विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी गनपत जांगड़े एवं बिलाईगढ़ विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे ने मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के अगुवाई में 15 हजार कार्यकर्ता के साथ नामांकन दाखिल कर अपना जबर्दस्त शक्ति प्रदर्शन किया। इसके पूर्व भाजपा से शिवकुमारी सारधन चौहान व बसपा से नारायण रत्नाकर आप पार्टी से देव कोसले व निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया था। मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, बेसिकेशन चौहान कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी गनपत जांगड़े एवं कविता प्राण लहरे बिलाईगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन कर मंत्री उमेश पटेल एवं विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े कविता प्राण लहरे जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार सीधे खेलभाटा मैदान सभा स्थल पहुंचे। मंत्री जी का वरिष्ठ कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया तत्पश्चात सभा स्थल में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, प्रदेश प्रतिनिधि सूरज तिवारी,अनिका विनोद भारद्वाज, विलास सारथी, प्रेमलता नायक, डॉ गोपाल प्रसाद बाघे, तिलक नायक, शरद यादव, महेंद्र गुप्ता, प्रवेश दुबे भटगांव, हेमंतबंजारे सरसीवा नपं अध्यक्ष ने क्रमश: अपना उद्बोधन दिया।
बिलाईगढ़ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे ने कहा कि आपके बीच आज आपकी बेटी आई है। यह मेरा प्रथम अवसर है, भूपेश बघेल जी की विकास कार्य से जनता खुश है, हर वर्ग खुश है। बिलाईगढ़ विधानसभा में नया नगर पंचायत नई तहसील आत्मानंद स्कूल करोड़ों रुपए के सडक़े पुल पुलिया का विकास हुआ है।
उमेश नंद कुमार पटेल ने अपने सादगी भरे अंदाज में जनता को हाथ हिलाते हुए नमन किया और कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में किसानों के कर्ज माफी, धान का बोनस 20 क्विंटल धान खरीदी, युवा मितान क्लब, गोठान का निर्माण, महिला सशक्तिकरण, स्व रोजगार, छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा, निशुल्क बस सेवा जैसी लाभान्वित योजनाएं प्रारंभ की। गरीब, मजदूर ,किसान हर वर्ग को आर्थिक लाभ पहुंचाया, किसान पुत्र होने के नाते आज किसान भाई कितने उन्नत हो रहे हैं यह बताना नहीं पड़ेगा।
उत्तरी जांगड़े ने कहा कि अगर सारंगढ़ जिला नहीं बनेगा तो मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगी। सीएम साहब ने मुझे फोन किया यह कैसा स्टेटमेंट है। मैंने उत्तरी से पूछा तो उन्होंने कहा कि भैया जब जिला ही नहीं बनेगा तो मेरे विधायक रहने का क्या मतलब ? सीएम साहब की प्रबल इच्छा शक्ति के बाद उत्तरी जांगड़े के अथकप्रयास और निरंतर मांग के बाद सारंगढ़ जिला बना। हम सब को मिलकर जिले का कर्ज चुकाना है।
पदमा मनहर पूर्व विधायक ने अंतिम उद्बोधन स्वरूप आगंतुक कांग्रेस जन प्रत्याशी गण और सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा मीडिया के साथियों का आभार प्रदर्शन किया। मंच का संचालन गोल्डी नायक जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कांग्रेस सपोर्ट सेल के जिलाध्यक्ष ने किया।


