राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। राज्य युवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार को पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पंजवानी व शहर महिला कांग्रेस महामंत्री ममता पंजवानी ने उनके निवास में जाकर शुभकामनाएं दी।
कांग्रेस नेता श्री पंजवानी ने कहा कि श्री मुदलियार के पास अच्छे उत्साही कार्यकर्ताओं और युवाओं की बड़ी फौज है। इसके पूर्व उनके नेतृत्व में युवाओं की टीम ने कई राजनीतिक एवं आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर अपना परचम लहराया है। श्री मुदलियार के अध्यक्ष बनने का लाभ राजनांदगांव जिले सहित प्रदेशभर के युवाओं को मिलेगा और राज्य सरकार की युवा नीति का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन होगा।
श्री पंजवानी ने मुदलियार को छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।