राजनांदगांव

ढारनी स्कूल में कब बुलबुल गतिविधियां संचालित
राजनांदगांव, 26 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के स्थानीय संघ मोहला में स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला संघ राजनांदगांव के डीओसी मयुख श्रीवास्तव, डीटीसी विनोद हथेल द्वारा वनांचल मोहला में कब-बुलबुल गतिविधियों को सक्रिय रूप से आगे बढऩे की मंशा जाहिर की गई। विकासखंड कमीशनर आरके अंबादे व एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में वनांचल क्षेत्र के शा.प्रा. शाला ढारनी में विकासखंड सचिव वीरेन्द्रपाल लाडेश्वर व शाला के कब मास्टर सनत कुमार देवहरे के नेतृत्व में कब-बुलबुल गतिविधियों पर परिचर्चा आयोजित की गई।
इस परिचर्चा के पश्चात कब-बुलबुल बच्चों द्वारा कोरोना गाईड लाइन का पालन करते मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। ज्ञात हो कि कब-बुलबुल छोटे बच्चों के लिए एक प्लेटफार्म है। जिसमें बच्चों के सांस्कृतिक, सामाजिक व नैतिक गुणों के विकास का प्रयास किया जाता है। कोरोना संकट काल में छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कई अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं और नवाचारी गतिविधियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी परिपे्रक्ष्य में राजनांदगांव जिला अंतर्गत शिक्षा में नवाचारी गतिविधियों के लिए मोहला विकासखंड के शिक्षकों की पहल काफी सराहनीय रही है, इन्हीं प्रयासों के तहत स्थानीय संघ भारत स्काउट गाइड द्वारा मोहला विकासखंड अंतर्गत कब-बुलबुल गतिविधियों के संचालन पर संसदीय सचिव छग शासन एवं स्थानीय विधायक इंद्रशाह मंडावी, मोहला के समाजसेवी संजय जैन सहित एपीसी सतीश ब्यौहरे ने हर्ष व्यक्त किया है और इन गतिविधियों को बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक बताया है।