राजनांदगांव

गंडई, 24 जुलाई। पैलीमेटा में शुक्रवार को दो किसानों के बीच खेत जुताई को लेकर कहा-सुनी हो गई। इसके बाद मामला गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले में प्रार्थी किसान ने मोहगांव थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज भी करवाई।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी गरब यादव (62 वर्ष) ने अपने रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम पैलीमेटा में रहता है। वह रोजी-मजदूरी और खेती किसानी का काम करता है। उन्होंने बताया कि वह साइकिल में धान रखकर पैदल खेत जा रहा था एवं पत्नी खाना रखकर बैल हकालते साथ खेत जा रही थी।
दोपहर करीब 11 बजे लमरा खार ईमली पेड़ के पास पहुंचे, तभी जयलाल यादव जो अपने खेत में धान लगा रहा था, मुझे देखकर बोला कि मेरा खेत जोत दिए हो कहकर अश्लील गालियां देकर पास में आकर मुझे पटक दिया तथा आज जान से मार दूंगा, धमकी देकर पत्थर से सिर में मार दिया। जिससे सिर में चोंट लगकर खून निकला है। बीच-बचाव करने पत्नी राधाबाई आई तो उसका भी दाहिना हाथ पकडक़र मरोड़ दिया। जिससे चोंट खरोच लगा है। घटना को मेरी पत्नी एवं मोहितराम वर्मा देखे व सुने है। उक्त मामले में मोहगांव थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया है।