राजनांदगांव

खेत में रोपा लगाने गए परिवार पर गिरी गाज, एक मौत, 3 जख्मी
24-Jul-2021 6:38 PM
खेत में रोपा लगाने गए परिवार पर गिरी गाज, एक मौत, 3 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 24 जुलाई।
खेत में रोपा लगाने गए एक ही परिवार के 4 लोगों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों का उपचार साल्हेवारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक ही परिवार के 4 लोग रोपा लगाने नचनिया के खेत पर गए थे। अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने चारों पास की झोपड़ी में पहुंचे। वहां अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।

बताया गया कि ग्राम नचनिया निवासी दिनेश गोंड पिता भारत का मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसी के परिवार के तीन सदस्यों को साल्हेवारा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। जिसमें भारत पिता बहाल एमंजू पति भरत, रामलाल पिता दुखों तीनों का उपचार और स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि तीनों खतरे से बाहर हैं।
 


अन्य पोस्ट