राजनांदगांव

राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार से जिले के दो शिक्षक सम्मानित
23-Jul-2021 6:38 PM
राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार से जिले के दो शिक्षक सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार समारोह 2020 में राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल मोड में प्रदेश के शिक्षकों को सम्मानित किया। 

इस अवसर पर जिले के दो शिक्षक को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में व्याख्याता एलबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा मोहम्मद सईद कुरैशी और शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दीवानभेड़ी शशिकला कठोलीया को 21 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम द्वारा वर्ष 2020 में राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा की गई। जिसमें राजनांदगांव के दो शिक्षक शीला सोनी प्रधानपाठक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घुमका और विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दीवानभेड़ी शामिल है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, सहायक संचालक शिक्षा विभाग संगीता राव, साक्षरता अभियान से रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट