राजनांदगांव

नदियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए शिवगंगा महाआरती संपन्न
29-Apr-2021 11:19 PM
नदियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए शिवगंगा महाआरती संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
जल संरक्षण का संदेश लेकर शिवगंगा महाआरती की 32वीं कड़ी का आयोजन शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर किया गया।  प्रति माह के प्रदोष तिथि पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर आयोजित होने वाली शिवगंगा महाआरती की 32वीं कड़ी का आयोजन किया गया। करोना प्रोटोकॉल के चलते महाआरती में पंडित अनिल आचार्य और आयोजक आलोक शर्मा ही सम्मिलित हुए। वहीं शिवगंगा महाआरती से जुड़े अन्य लोगों के लिए वर्चुअल माध्यम से जुडऩे की व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत श्रद्धालु भावनात्मक रूप से अपने-अपने घरों से ही जुड़े और इस भीषण गर्मी में जल बचाने का संकल्प लिया। नदियों के संरक्षण और जल संवर्धन को लेकर आयोजित होने वाली शिवगंगा महाआरती के माध्यम से प्रतिमाह लोगों को धार्मिक आस्था से जोडक़र जल व नदियों के प्रति जागरूक किया जाता है, ताकि नदियों के संरक्षण के साथ ही जल संवर्धन किया जा सके। 

 


अन्य पोस्ट