राजनांदगांव
पानी टंकी सफाई कार्य जारी
15-Jan-2026 11:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 15 जनवरी। नगर निगम द्वारा टंकी सफाई करने की कडी में राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत टांकाघर नया आससीसी टंकी (क्षमता 15.00 लाख लीटर) की सफाई कार्य किया जाना है, जिसके कारण टांकाघर नया आर.सीसी. टंकी (क्षमता 15 सौ लाख लीटर) स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पायेगा। इस वजह से टांकाघर नया आरसीसी टंकी से कल दिनांक 15 जनवरी दिन गुरूवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। पानी टंकी सफाई के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकाल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने महापौर के निर्देश पर ग्रीष्म ऋतु में पानी टंकियों की सफाई कराई जा रही है।
इसी कड़ी में कल 15 जनवरी गुरूवार को टांकाघर नया आर.सी.सी. टंकी की सफाई की जानी है। सफाई करने के कारण उक्त टंकी नही भर पाईगी, जिससे शाम के समय की सप्लाई बाधित होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


