राजनांदगांव

दो वक्त की रोटी के लिए...
27-Apr-2021 1:22 PM
दो वक्त की रोटी के लिए...

तस्वीर / छत्तीसगढ़ संवाददाता / अभिषेक यादव


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
लॉकडाउन लोगों की खूब कड़ी परीक्षा ले रहा है और यह कठिन दौर पराश्रित लोगों के लिए जीवन-मरण जैसा बन गया है। लॉकडाउन में बंद राजनांदगांव शहर के नि:शक्त और बेसहारा लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए सडक़ों की खाक छाननी पड़ रही है। ऐसे ही बदहाल माहौल में गुजर-बसर के लिए रुपए और सामान मिलने के बाद अपने अपंग बेटे की गाड़ी को खींचती एक मां नजर आई। 


अन्य पोस्ट