राजनांदगांव

जनसहयोग से जीतेंगे कोरोना की लड़ाई - सांसद
15-Apr-2021 6:11 PM
 जनसहयोग से जीतेंगे कोरोना की लड़ाई - सांसद

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। श्री शांति विजय सेवा समिति द्वारा उदयाचल भवन में शुरू किए गए नि:शुल्क कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि जनसहयोग से ही इस कोरोना महामारी पर जीत हासिल की जा सकती है। मानव सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है यह बताते सांसद ने कहा कि मरीजों को भोजन, नास्ता, ओक्सीमीटर, थर्मामीटर जैसे उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराकर समिति द्वारा कोरोना मरीजों का उत्साह बढ़ाया जा रहा है। हर बेड पर मेडिकल चार्ट व दवाई की किट, गरम पानी उपलब्ध कराकर  कोरोना के मरीजों को प्राइवेट वार्ड जैसी सुविधा दी जा रही है।

सांसद ने शहर के लोहाणा महाजन समाज द्वारा संचालित कोरोना मरीजों को  नि:शुल्क  उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य के अनुरूप बनाए जा रहे भोजन वितरण को देखते कहा कि मरीजों को उपलब्ध स्वादिष्ट व सुपोषित भोजन से कोरोना से रिकवरी में सहायता मिलेगी। राजनांदगांव शहर में कोरोना मरीजों के उपचार व उनकी सेवा हेतु तत्पर सभी सामाजिक संस्था द्वारा की जा रही मदद एवं सहयोग की प्रशंसा करते सांसद ने कहा कि राजनांदगांव को संस्कारधानी क्यों कहा जाता है, यह बात यहां के सामाजिक संस्थाओ ने सिद्ध कर दिया।  सांसद ने पुन: अपील करते कहा कि कोरोना महामारी में दौरान प्रशासन द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें व दो गज की दूरी का ध्यान रखें।
 


अन्य पोस्ट